“Bus Yatra” Program under “Mera Bharat Swarnim Bharat Campaign.” Organised at Brahmakumaris Rohit Nagar Centre Bhopal.
news
National Media Conference Bhopal
ब्रह्माकुमारीज सच्चे अर्थों में भारत को विश्वगुरू बनाने का कार्य कर रहीं – शिवराज सिह चैहान
ब्रह्माकुमारीज सच्चे अर्थों में भारत को विश्वगुरू बनाने का कार्य कर रहीं – शिवराज सिह चैहान
भारत कों विश्वगुरू बनाने 7 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का दूसरा दिन
विदेशी कलाकारों नें वंदेमातरम नृत्य प्रस्तुत कर सभा को देशप्रेम के भाव से भर दिया
…………………..
भोपाल: 13 अक्टूबर
भारत प्राचीन देश है। यहां की सुस्कृति बहुत प्राचीन एवं पावन है। जब कई देशों में सभ्यता विकसित नहीं हुई थी उसके पहले हमारे देश में वेदों की रचना हो गई थी। ब्रह्माकुमारीज की दीदियां ईश्वरीय ज्ञान एवं राजयोग की साधना के द्वारा चरित्र का निर्माण कर ववित्र बनाकर ब्रह्म सवरून बना रही हैं। उन्होनें कहस कि मैं अपने आप को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं एवं मैं भी इस ईश्वरीय परिवार का सदस्य हूं। ब्रह्माकुमारीज भारत को विश्व गुरू बनानें में 1936 से लगातार कार्य कार्य रही हैं। उक्त उद्गार ब्रम्हाकुमारी भोपाल जोन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित मुख कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमुत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चैहान जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किए ।
ब्रह्मकुमारीज मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजयोगी करूणा भाई जी नें कहा कि 140 देशों में ब्रह्माकुमारीज के सेवाकेन्द्र कार्य रहे हैं, जिनका संचालन बहनें करती हैं। ब्रह्माकुमारीज में तीन बातें सिखाई जाती हैं। एक ईश्वर, एक विश्व, एक परिवार। ब्रम्हाकुमारीज में 40000 समर्पित बहनें, 10000 समर्पित भाई, एवं 10 लाख परिवार प्रतिदिन ईश्वरीय ज्ञान एवं योग प्रतिदिन ब्रह्माकुमारीज में जाकर सीखते हैं। ब्रह्माकुमारीज के सदस्य प्रतिदिन 4 बजे से नींद का त्याब कर ब्रह्म मुहूर्त में उठकर तपस्या करते है। ऐसे तपस्वियों के तप से भारत निश्चित ही निकट भविष्य में विश्व गुरू बन कर रहेगा।
वैज्ञानिका एवं अभियंता प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.के. मोहन सिंहल जी नें कहा कि पूरे धरती एक कुटुंब हैं, जिसमें प्रकृति के पांच तत्व, जानवर एवं पक्षी भी आते हैं। ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा में सबको साथ लेकर चलनें की कला थी। वे सहज ही दूसरों के मन को जीत लेते थे। हमे भी दूसरों के मन जीतनें है। हमें जियो और जीने दो कि सिद्वांत पर चलकर सभी को जीनें का अवसर प्रदान करना है। पुरूष अर्थात आत्मा और प्रकृति के इस रंगमंच में हो रहे खेल को समझना है। धर्म अर्थात धारणओं की रक्षा एवं सम्मान करना है।
भोपाल – राष्ट्रीय समाज सेवा अभियान
हमकुमारीज़ का राष्ट्रीय समाज सेवा अभियान पहुँचा-भोपाल
भोपाल 21 मई 2019: ब्रहमकुमारीज़ के समाज सेवा प्रभाग द्वारा चलाया जा रहा “ राष्ट्रीय समाज सेवा अभियान” – खुशहाल जीवन एवम सुखी समाज” जो 28 अप्रैल को जम्मू से शुरू हो चुका है देश के विभन्न शहरो में होते हुए 16 जून 2019 को मुंबई में इस अभियान का समापन होगा आज 21 मई 2019 को यह अभियान भोपाल पहुँचा जहां नवनिर्मित ध्यान सेंटर सुख शांति भवन में अभियान के साथ चल रहे बीके भाई बहनो का स्वागत किया गया। उसके बाद शहर में जगह जगह खुशनुमा जीवन एवम सुखी समाज विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिसमे मुख्य रूप से केंद्रीय जेल एवम आर डी मेमोरियल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट समेलित हैं ।
अभियान के साथ चल रही बहनो ने बताया के कैसे खुशी ही स्वास्थ्य का मुख्य आधार है। जिसकी शुरुआत हमे खुद से करनी होगी तथा कैसे राजयोग ध्यान खुशनुमा जीवन बनाए रखने में मदद करता है। कार्यक्रम की इसी श्रंखला में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाज सेवियों के लिए सुख शांति भवन में भी एक कार्यक्रम का आयजन किया गया ।
केंद्र संचालिका आधारणीय बीके नीता दीदी के नेतृत्व मैं इस कार्यक्रम में लगभग 100 समाज सेवियों ने हिस्सा लिया जिसमे मुख्य रूप से रोटरी एवम लाइंस क्लब के सदस्य शामिल थे कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बीके वंदना दीदी ने बताया के अगर हम समाज को स्वस्थ एवम सुखी देखना चाहते हैं तो परिवर्तन की शुरुआत खुद में करनी होगी जिसके लिए बहनो ने महव्त पूर्ण बिन्दु देते हुए सभी से इस अभियान की पहल करने की प्रतिज्ञा भी कराई कार्यकृम में अल्पना मिश्रा (president rotary club), दीपाली गुप्ता(president महिला vishya society), Chandra lalchandani(president rotary club) विशेष रूप से पधारे। Chandra जी ने कार्यक्रम की सरहना करते हुए इस अभियान के लिए अपनी शुभकामनाये प्रशीत की अतिथियों को ईश्वरीय सौग़ात देकर कार्यक्रम का समपन्न किया गया ।
BHOPAL : टाटा मोटर फाइनेंस के अधिकारी कर्मचारियों हेतु एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न !
ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी
शिव की शक्तियों की आरधना का पर्व नवरात्रि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम से पूरे भोपाल में मनाया जा रहा हैए भोपाल की प्रमुख मार्केट्स और मुख्य चौराहों पर विशाल आकार के पंडालों से सजा हुआ पूरा शहर इस उत्सव में मगन हैए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन भी किये जा रहे हैंए इन्ही भव्य पंडालों के बीच और शहर के मुख्य मंदिरों के अलावा भोपाल शहर एक झांकी ऐसी भी है जिसकी चर्चा हर देवी भक्त और हर व्यक्ति की जुबान पर हैण् इस झांकी को देखने वाले श्रद्धालु जन एकटकी लगाये इस झांकी को देखते ही रह जाते हैं.यह झांकी हैए प्रजा पिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालयए शाखा रिवेरा टाउनशिप द्वारा आयोजित श् चैतन्य देवियों की झांकी.
प्लैटिनम प्लाजा ए माता मंदिर पर सजी यह झांकी अन्य झांकियों से अलग इसीलिए भी है कि इस स्थान पर किसी मूर्तिकार द्वारा निर्माण की हुई देवी माता की जड़ मूर्ति नहीं हैए बल्कि यहाँ पर ब्रह्माकुमारीज़ में प्रतिदिन आने वाली कन्यायें जो नियमित रूप से ज्ञान और योग ; ईश्वर की याद का अभ्यास करती हैंए वह कन्यायें माँ शक्ति के विभिन्न स्वरूपों को धारण कर विराजमान हैंए देखने में लगता है कि यह जड़ मूर्तियां ही तो हैं, परन्तु दर्शन करने वाले भक्तों को जब यह बताया जाता है कि यह साक्षात कन्यायें हैंए जो परमपिता परमात्मा शिव का ध्यान कर रही हैंए तपस्या में बैठी हैंए तब विस्मित हो सभी श्रद्धालु अपलक देवी माँ के इन स्वरूपों को निहारते ही रह जाते हैं.
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान जी ने शिरकत किए. इस अवसर पर मुख्यमंत्रीजी ने संस्था को बधाई देते हुए कहा कि यह चेतन्य देवियों कि झांकी समाज में नारी के उत्थान व शशक्तिकरण के लिए एक सराहनी कार्य कर रही हैं. ब्रह्माकुमारीज रिवेरा टाउनशिप सेवा केंद्र की इंचार्ज राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी तृष्णा बहन ने बताया कि हर धार्मिक पर्व एक ईश्वरीय सन्देश लेकर आता हैए हर उत्सव हम सभी मनुष्य आत्माओं को ईश्वर के और अधिक निकट जाने का अवसर देता है.नवरात्रि की यह झांकियां भी इसीलिए सजाई जाती हैंए कि हर नर.नारी स्वयं के अंदर झांक कर देख सकेए कि क्या मैं देवी माँ का बेटा या बेटी कहलाने योग्य कर्म कर रहा हूँ. यदि नहीं तो मुझे अपने जीवन को आध्यात्मिक मूल्यों के आधार से ऐसा बना होगा कि श्रेष्ठ कर्मों से श्रेष्ठ जीवन का निर्माण हो.