news
भोपाल – राष्ट्रीय समाज सेवा अभियान
हमकुमारीज़ का राष्ट्रीय समाज सेवा अभियान पहुँचा-भोपाल
भोपाल 21 मई 2019: ब्रहमकुमारीज़ के समाज सेवा प्रभाग द्वारा चलाया जा रहा “ राष्ट्रीय समाज सेवा अभियान” – खुशहाल जीवन एवम सुखी समाज” जो 28 अप्रैल को जम्मू से शुरू हो चुका है देश के विभन्न शहरो में होते हुए 16 जून 2019 को मुंबई में इस अभियान का समापन होगा आज 21 मई 2019 को यह अभियान भोपाल पहुँचा जहां नवनिर्मित ध्यान सेंटर सुख शांति भवन में अभियान के साथ चल रहे बीके भाई बहनो का स्वागत किया गया। उसके बाद शहर में जगह जगह खुशनुमा जीवन एवम सुखी समाज विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिसमे मुख्य रूप से केंद्रीय जेल एवम आर डी मेमोरियल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट समेलित हैं ।
अभियान के साथ चल रही बहनो ने बताया के कैसे खुशी ही स्वास्थ्य का मुख्य आधार है। जिसकी शुरुआत हमे खुद से करनी होगी तथा कैसे राजयोग ध्यान खुशनुमा जीवन बनाए रखने में मदद करता है। कार्यक्रम की इसी श्रंखला में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाज सेवियों के लिए सुख शांति भवन में भी एक कार्यक्रम का आयजन किया गया ।
केंद्र संचालिका आधारणीय बीके नीता दीदी के नेतृत्व मैं इस कार्यक्रम में लगभग 100 समाज सेवियों ने हिस्सा लिया जिसमे मुख्य रूप से रोटरी एवम लाइंस क्लब के सदस्य शामिल थे कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बीके वंदना दीदी ने बताया के अगर हम समाज को स्वस्थ एवम सुखी देखना चाहते हैं तो परिवर्तन की शुरुआत खुद में करनी होगी जिसके लिए बहनो ने महव्त पूर्ण बिन्दु देते हुए सभी से इस अभियान की पहल करने की प्रतिज्ञा भी कराई कार्यकृम में अल्पना मिश्रा (president rotary club), दीपाली गुप्ता(president महिला vishya society), Chandra lalchandani(president rotary club) विशेष रूप से पधारे। Chandra जी ने कार्यक्रम की सरहना करते हुए इस अभियान के लिए अपनी शुभकामनाये प्रशीत की अतिथियों को ईश्वरीय सौग़ात देकर कार्यक्रम का समपन्न किया गया ।
brahmakumaris bhopal
बह्माकुमारी आश्रम में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
*बह्माकुमारी आश्रम में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव।*
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय मुख्यालय राजयोग भवन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स के कार्यकारी निदेशक भ्राता एस.एम. रामनाथन जी एवं राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति भ्राता डॉक्टर अनिल कोठारी जी उपस्थित थे। इसके साथ-साथ इंडियन नेवी के कैप्टन ओम प्रकाश शर्मा जी, नगर निगम भोपाल के अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी , मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव भ्राता श्री अवधेश प्रताप सिंह, राजयोगिनी बह्माकुमारी अवधेश दीदी, क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारीज मध्य प्रदेश, ब्रह्माकुमारी किरण दीदी, क्षेत्रीय संयोजिका शिक्षा प्रभाग भी उपस्थित थीं।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर संस्थान की ओर से सुंदर झांकी सजाई गई थी जिसमें राधे कृष्ण झूला झूल रहे थे। साथ श्री कृष्ण लीला का मंचन भी कलाकारों द्वारा किया गया। राजयोगिनी बह्माकुमारी अवधेश दीदी ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट करते हुए कहा कि वास्तव में श्री कृष्ण सतयुग के प्रथम राजकुमार है जो सदा निश्चिंत होकर हर परिस्थिति का सामना करना जानते थे और उनके जीवन से हम सभी को यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि परिस्थितियां हमारी उन्नति में सहायक है। ये हमें आगे बढ़ना सिखाती हैं। हर हाल में खुश रहना और युक्ति युक्त ढंग से हर परिस्थिति का सामना करना हमें श्री कृष्ण जी के जीवन से सिखना चाहिए।
कार्यक्रम में लगभग 200 से भी ज्यादा जनमानस उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन बह्माकुमारी सरिता बहन ने किया तथा बह्माकुमारी संगीता, बह्माकुमारी जया, बह्माकुमारी ममता और बह्माकुमारी मोनिका तथा अन्य बाल कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
brahmakumaris bhopal
B. K. Avdhesh Didi tying Rakhi to Chief Minister of M.P., Dr. Mohan Yadav ji
Rajyogini Brahma Kumari Avdhesh Didi, B. K. Reena Didi and others in a group photograph with Chief Minister Dr. Mohan Yadav ji at CM house of Madhya Pradesh after tying Rakhi to him. Avdhesh didi also invited him to attend Global Submit.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को राखी बांधती राजयोगिनी बी.के.अवधेश दीदी – Rajyogini B. K. Avdhesh Didi tying Rakhi to Chief Minister of M.P., Dr. Mohan Yadav ji
news
Bhopal Arera Colony : World Tabbaco Day Program – विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
-
news3 years agoLive 26 January 2023 : दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह , राजयोग भवन, अरेरा कॉलोनी, भोपाल
-
news4 years agoSingrauli (MP)- भोपाल क्षेत्र की संचालिका अवधेश बहन जी एवं सिंगरौली विधायक की उपस्थिति में इको पार्क का शुभारंभ हुआ
-
news8 years agoशाजापुर मध्य प्रदेश-निलकँठेस्वर महादेव जी की शाही सवारी तथा आरती पूजन मे ब्रह्मा कुमारी बहनों का सम्मानित
-
news3 years agoLive: Launching of the campaign By Administrators wing | Bhopal | 14th February, 2023 at 11:00am
-
news6 years agoBhopal (Madhya Pradesh) : Mera Bharat Swarnim Bharat Campaign.
-
news3 years ago26 Jan Live: झंडा वंदन- 08:30 से 09:00,
-
news3 years agoBhopal- आत्मनिर्भर किसान सम्मेलन का उद्घाटन
-
news6 years agoब्रह्माकुमारीज सच्चे अर्थों में भारत को विश्वगुरू बनाने का कार्य कर रहीं – शिवराज सिह चैहान























